*नरेश शर्मा,मोहनी देवी, विजय सिंघल, शांति देवी के नेत्रदान से आठ लोगों की जिंदगी होगी रोशन*
देव भूमि जे के न्यूज-समाज में नेत्रदान के लिए जागृति आ रही है, लोग नेत्रदान के महत्व को समझने लगे हैं। अपने प्रिय के जाने के असहनीय गम के बावजूद ,अनजान व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाने के लिए नेत्रदान के लिए परिजन आगेआ रहे हैं। नरेश शर्मा,मोहनी देवी, विजय सिंघल, टनकपुर निवासी श्रीमती शांति देवी नेगी के निधन पर परिजनों ने नेत्रदान को सर्वोपरि समझ कर नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि टनकपुर निवासी श्रीमती शांति देवी के निधन की सुचना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से मिलने पर उन्होंने परिवार के नजदिकी श्री मुशर्रफ से सम्पर्क किया जिन्होंने उनके पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी से नेत्र दान का आग्रह कर सहमति प्राप्त की। सहमति मिलते ही श्री नारंग ने अपने मुरादाबाद के नेत्र दान में सहयोगी दीपक कुमार से टनकपुर टीम भेजने को कहा । टनकपुर की दुरी मुरादाबाद से अधिक व समय कम होने पर उन्होंने तुरंत सी आर मितल नेत्र दान केन्द्र रुद्रपुर से श्री एस के मितल व मनीष रावत से आग्रह कर रात्रि में ही टनकपुर के लिए रवाना किया व जहां टीम ने जाकर कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
ज्ञात रहे कि इसी माह नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम द्वारा विवेक तिवारी की प्रेरणा से नरेश शर्मा, देवेन्द्र गोयल के आग्रह पर मोहनी देवी, तथा सुदामा सिंघल के प्रेरित करने पर विजय सिंघल के नेत्र दान करायें जा चुके हैं। हिमालयन अस्पताल के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ हर्षबहादुर ने कार्नियल अंधत्व समाप्त करने के लिए मृत्योपरांत नेत्र दान की अपील की है।