*साईं मन्दिर श्यामपुर में मनाया गया 12वां भव्य स्थापना दिवस समारोह*
देखें वीडियो –
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
श्याम पुर 20 फुटी पर स्थित साईं कृपा मन्दिर के स्थापना दिवस समारोह पर साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। आसपास के क्षेत्रों में करीब 10 किलोमीटर की यात्रा के बाद पालकी यात्रा का समापन मंदिर प्रांगड़ में सम्पन्न हुआ। शोभा यात्रा में श्री नवनीत नागलिया, नवदीप नागलिया, प्रदीप नागलिया ने आसपास एवं दूरदराज क्षेत्रो से आए साईं भक्तों का स्वागत किया। नेपानगर मध्यप्रदेश से 130 साई भक्तों का एक दल बाबा के परम भक्त साईं लाल जी के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल हुआ।
इस अवसर पर. शास्वत नागलिया, नमन नागलिया,किच्छा से मनीष जयसवाल, एस पी अग्रवाल,राज कुमार ,मनीष मौर्य, टेक बहादुर थापा, टीटू भाई, एडवोकेट अनुज गर्ग, चमन लाल पोखरियाल, डा संजय गोयल, रघुनाथ सिंह, जौहरी, अशोक थापा, दिनेश शर्मा, ओ पी मुल्तानी, प्रकान्नत, हरि ओम,उपस्थित रहे।