भाजपा स्थापना दिवस पर हर घर लहराएगा पार्टी का झंडा- कुलदीप कुमार
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश: 02.04.2025
ऋषिकेश – भाजपा स्थापना दिवस पर भाजपा संगठित ऋषिकेश जिले के सभी मंडलों में प्रत्येक घर पर भारतीय जनता पार्टी का लहराना चाहिए! 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस को पर्व की तरह हर्षोल्लाह से मनाया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं को बताना चाहिए! यह बातें बुधवार को मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वन पंचायत सलाहकार परिषद अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान कहीं!
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल ने बताया कि भाजपा स्थापना दिवस 6 से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया जाएगा! कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत 6 अप्रैल को पार्टी कार्यालय और कार्यकर्ताओं के घरों ध्वजारोहण किया जाएगा! कार्यकर्ताओं की ओर से पदयात्रा निकाली जाएगी! 6 और 7 अप्रैल को सभी बूथ पर प्राथमिक सदस्य एकत्रित होकर स्थापना दिवस मनाएंगे और प्रत्येक मंडल में पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा! 7 से 12 अप्रैल तक निर्वाचित प्रतिनिधि गांव चलो अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता 3 दिन तक प्रतिदिन 8 घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता अभियान,लाभार्थी संपर्क पदयात्रा,चौपाल, बूथ की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कार्यक्रम में भाग लेंगे! 14 अप्रैल को प्रदेश भर में संविधान रचयिता बाबा साहिब डॉ अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी! कार्यक्रम का संचालन प्रतीक कालिया ने किया!
बैठक में नगर निगम मेयर शंभू पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, सुमित पवार, नरेंद्र नेगी, कविता शाह,गीतांजलि रावत, पंकज शर्मा, सुरेंद्र कुमार सुमन, चंद्र मोहन पोखरियाल, सुरेंद्र बिष्ट, रामकिशन, चंद्रभान पाल,गोविंद अग्रवाल, अनीता ममगाईं,बृजेश चंद शर्मा,उषा कोठारी,दिनेश सजवान, विनय कंडवाल,चंद्र प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे!