ऋषिकेश

*सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ सूर्य नमस्कार योगाभ्यास के साथ*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 02/01/2023-

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ सूर्य नमस्कार योगाभ्यास के साथ हुआ। तत्पश्चात बैराज क्षेत्र में जाकर स्वयंसेवियों ने जनजागरूकता रैली निकाली।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद पांडेय निदेशक राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी उपस्थित रहे। उन्होने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहकर शिविर में कार्य करने की प्रेरणा दी और राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को बताया तथा अपने जीवन में समाज सेवा करते हुए आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आरती शर्मा (सह प्रबंधक एचडीएफसी बैंक) उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों को समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना सिखाता है। समाज के बीच जाकर हमें समाज सेवा से जुड़े हुए कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेना है।
बौद्धिक सत्र में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि शिविर के माध्यम से समाज के लोगों को जागरुक करते हुए स्वयं का सर्वांगीण विकास भी करते हैं। कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वयंसेवी योगाभ्यास, परियोजना कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशामुक्त उत्तराखंड संस्कारयुक्त उत्तराखंड, मतदान जागरूकता, शिक्षा के प्रति जागरूकता जैसे जनजागरूकता रैली निकालते हैं।
कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार खुराना, रजनी गर्ग, लक्ष्मी चौहान, राजू शर्मा, सच्चिदानंद नौटियाल, नागेंद्र पोखरियाल, राजेश बडोला, चन्द्रप्रकाश डोभाल, हिमानी, जान्हवी, श्रद्धा, गौरी, अंकित, प्रियांशु, आयुष आदि उपस्थित रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *