ऋषिकेश

*उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने पहुंची दमन एंड दीऊ तीर्थ नगरी की खिलाड़ी प्रिया वर्मा*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,05/01/2023-

खेल मंत्रालय भारत सरकार के साथ दादरा एंड नगर हवेली द्वारा आयोजित दमन एंड दीऊ बीच राष्ट्रीय खेल उत्सव 2024 उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने पहुंची तीर्थ नगरी खिलाड़ी प्रिया वर्मा.

दमन एन दिउ बीच में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक चार दिवसीय आयोजित गेम्स में पेंचक सिलाट स्पर्धा में तीर्थ नगरी ऋषिकेश की प्रिया वर्मा का चयन उत्तराखंड राज्य टीम में किया गया है कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि प्रिया वर्मा जो की ढाल वाला मुनि की रेती निवासी हैं प्रिया ने लगभग 4 वर्षो से कोच शिवानी गुप्ता से पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला एवम बालिका विद्या मन्दिर मुनी की रेती प्रशिक्षण केंद्र में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग का प्रशिक्षण ले रही है प्रिया वर्मा ने पेंचक सिलाट,कराटे, बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग जैसे खेलों में पहले भी राज्य को गौरवान्वित महसूस कराया है और अब वह दमन दिउ बीच गेम्स में पेंचक सिलाट खेल में राज्य टीम के साथ प्रतिनिधित्व करने पहुंची है।

इस शुभ अवसर पर देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर,महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड महासचिव बबलू दिवाकर, कोच विपिन डोगरा ने खिलाड़ी को दमन एन दिउ बीच गेम्स में चयनित होने पर शुभकामनाए दी।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *