*कुंजापुरी कॉलोनी गुमानीवाला में रामोत्तसव निकाली गई विशाल शोभा यात्रा*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 23/01/2024-
गुमानीवाला कुंजापुरी कॉलोनी मे बनी सर्व जन कल्याण समिति के द्वारा अयोध्या मे भगवान राम की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण कॉलोनी मे विशाल राम के विग्रह के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई ,जिसमे भगवान राम, लक्ष्मण सीता माता सहित रामभक्त हनुमान जी की दिव्य झांकियां शामिल थी ,
शोभा यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व संपूर्ण कॉलोनी वासियों द्वारा राम परिवार की पूजा अर्चना की गई ,संपूर्ण कॉलोनी की गलियों की सड़कों को स्वच्छता के साथ रंग बिरंगे झालरों , रंगोलियों से मार्गों को सजाया गया , शोभायात्रा में जय श्रीराम के जय घोष के साथ आतिशबाजी की गई सभी परिवारों की और अपने अपने घरों के सामने से गुजरती शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई ,मिष्ठान के साथ साथ अपने द्वार पर भगवान श्रीराम का तिलक किया गया ,
शोभायात्रा जा शुभारंभ पूज्य शंकराचार्य महाराज माधवाश्रम जी के कृपापात्र शिष्य पूज्य स्वामी केशवस्वरूप जी महाराज, ने शंख नाद,ग्राम सभा प्रधान दीपिका व्यास ने आरती के साथ किया, इस अवसर पर पूज्य संत ने भगवान राम की मर्यादाओं का उल्लेख करते हुए सभी को संदेश दिया कि जिन परिवारों में प्रेम ,सौहार्द आपसी भाईचारे, दया,क्षमा, करुणा,परोपकार की भावना, दूसरों के लिए मंगल कामनाएं करना ,परिवार में छोटे बड़े का सम्मान करना, आचरण चरित्र में पवित्रता, ही आदर्श राम राज्य का भाव माना जाता है सभी परिवार अपने घरों को राममय आदर्शमय बनाए रखने में योगदान दें ,
ग्राम सभा प्रधान दीपिका व्यास ने अपने उद्बोधन में आज की पावन तिथि को सर्व श्रेष्ठ तिथि बताते हुए कहा कि सनातनी परंपरा स्वयं में देवत्व का भाव रखती हे जो विषम परिस्थितियों में भी आस्था विश्वास के दीप प्रज्वलित रखती है, यही भाव रामोत्तसव की भक्ति में देखा जा रहा है,
अनेक वक्ताओं ने भगवान के गुणों का महत्व बताया जिनमे मुख्य रूप से मानवेंद्र कंडारी, संदीप कुलियाल,सतपाल सिंह राणा, ताजवर सिंह विष्ट, कुशलमनी पंत, कमला पंत, टी आर सेमावल, विजयलक्ष्मी सेमावाल, डा राम जियावन सिंह ,बलबीर नेगी, मनीष पंत, बि एस नेगी ,विक्रम सिंह चौहान, जयेंद्र पोखरियाल,आरती भट्ट वार्ड सदस्य, रुक्मा व्यास ,,विष्णु दत्त पेटवाल,रमेश बुटोला, शैलेंद्र पोखरियाल, के साथ संपूर्ण कॉलोनी के परिवार शोभा यात्रा में शामिल थे।
इस अवसर पर कॉलोनी के समस्त बुजुर्गों का पुष्प माला एवं उत्तरीय से स्वागत किया गया कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया।
शोभा यात्रा के विश्राम के बाद सभी श्रद्धालुओं कॉलोनी वासियों का टी आर सेमवाल जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।