उत्तराखंड

*ऋषिकेश -नीलकंठ रोड पर तीस मीटर गहराई में गिरी स्विफ्ट कार*

देव भूमि जे के न्यूज,16.02.2024 को समय 11.51 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा बताया गया की मोबाइल नंबर 9876504377 से सूचना प्राप्त हुई की गट्टू घाट के पास से एक चार पहिया गाड़ी नीचे गिर गई है जिसमें तीन-चार लोग सवार हैं तथा गंभीर रूप से घायल है सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला से वरिष्ठ वरिष्ठ उपरीक्षक अनिल चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मय आपदा टीम को रवाना किया गया मौके पर पहुंचने पर गट्टू घाट से 10 मीटर पहले नीलकंड रोड पर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे स्विफ्ट कार जिसका नंबर RJ14CZ 5507 गिरी थी जिसमें सवार चार लोगों को
1. मोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवासA-49 राज बाग कॉलोनी दिल्ली उम्र 25 वर्ष वर्ष जो गाड़ी चला रहा था जिसको हल्की-फुल्की चोटे हैं
2. प्रशांत पांडे पुत्र श्री गोपाल पांडे निवास C12A महेश नगर जयपुर उम्र 34 वर्ष जिसकी चेस्ट तथा कमर में गुम चोट है
3. अंजली पांडे पुत्री गोपाल पांडे निवासी C 12 A महेश नगर जयपुर उम्र 25 वर्ष
चेस्ट मे गुम चोट है
4. श्रीमती उर्मिला पांडे पत्नी गोपाल पांडे C12 A महेश नगर जयपुर उम्र करीब 55 वर्ष हल्की-फुल्की चोटे हैं
गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है सभी का एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उपचार करवाया जा रहा है परिजनों को सूचना दी जा चुकी है जानकारी करने पर चालक मोहित ने बताया कि अचानक मोड पर गाड़ी का स्टेरिंग न कटने के कारण सड़क से नीचे गिर गई थी
*पुलिस टीम/
1. वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल चौहान
2. अपर उप निरीक्षक विनोद प्रसाद चमोली
3. कांस्टेबल 207 भगत दास
4. कांस्टेबल 334 मुकेश जोशी
5. कांस्टेबल 12 एपी ललित
6. होमगार्ड 1853 मनदीप
7. होमगार्ड 1515 सुमित
8. होमगार्ड 15 16 गजेंद्र
*आपदा टीमए
फायर चालक शमशेर
फायरमैन धीरज पाल

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *