Thursday, April 3, 2025
Latest:
उत्तराखंड

*लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर पर लटका मिला*

देव भूमि जे के न्यूज,01.03.2024 को समय 13.19 बजे मुड़ा प्रभारी निरीक्षक के मोवाईल पर मोबाईल नम्बर 96.34-4889472 वन दरोगा देव सिंह विष्ट द्वारा सूचना दी गयी कि हमारी टीम भूतनाथ मन्दिर से गुदाण गांव के मार्ग पर गस्त में मामूर थी की गुदाण गांव को जाने वाले पैदल मार्ग पर रोड से करीब 12 किमी दूरी पर जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड पर पर लटका है। इस सूचना पर थाना हाजा से मैं प्रभारी निरीक्षक रविकुमार सैनी उ0नि0 राजीव उनियाल, अ0उ0नि0 निजाम अली हे0का0 अनुराग पाल हो०गा० 1506 सागर के मौके पर पहुचा रोड से करीब 02 किमी ऊपर पहाडी पर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पेड पर लटका है शव को एसडीआरएफ की साहयता से पेड से नीचे उतारा गया शव की काफी प्रयासो के बाद भी शिनाख्त नही हो पायी मतक अज्ञात के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही उ0नि0 राजीव उनियाल द्वारा की गयी शव को बाद पंचायतनामा शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल की मोरचरी में 72 घन्टे के लिये रखा गया है। ।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *