*ऋषिकेश-“दो व्यक्तियों की आंखों का अंधेरा मिटा गए केदार सिंह रावत”*
देव भूमि जे के न्यूज,07/05/2024-
नेत्रदान के प्रति चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान को धीरे-धीरे सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में केदार सिंह रावत के निधन के पश्चात परिजनों द्वारा कराए गए नेत्रदान से दो व्यक्तियों की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भर दी गई ।
विस्तृत जानकारी देते हुए नेत्रदान कार्यकर्ता वह लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया की विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट निवासी 78 वर्षीय केदार सिंह रावत का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। जानकारी मिलने पर शिवालिक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह चौहान ने उनके निवास पर जाकर संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। निवास पर उपस्थित उनके पुत्र दीपक और दिनेश से स्वीकृति प्राप्त की एवं श्री नारंग को सूचित किया। जिनके आग्रह पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में डॉक्टर सान्या व संदीप गुसाईं ने निवास पर जाकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए ।जिन्हें आवश्यक जांचों के बाद दो नेत्रहीनों की आंखों में प्रत्यारोपित किया जाएगा। राम शरण चावला द्वारा प्रारंभ किए गए नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश मिशन का यह329वा सफल प्रयास है जिससे 658 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।