Thursday, April 3, 2025
Latest:
ऋषिकेश

*ऋषिकेश -जयचंद सूद व त्रिलोक सिंह चौहान के नेत्रदान से चार लोगों की जिंदगियां होगी रोशन*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,04/11/2023-

“नश्वर दुनिया से विदा ,दिलों में रहेंगी जिंदा”
नेत्रदान के द्वारा आदमी की आंखें मृत्यु के बाद भी जिंदा रहती हैं। नेत्र दान के द्वारा गत सप्ताह जयचंद सूद व त्रिलोक सिंह चौहान के नेत्र अमर हो गये।
विस्तृत जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी लायन मनमोहन भोला ने बताया कि गत सप्ताह आदर्श नगर निवासी श्री सुद का निधन हो गया था, परिजनों ने मृतक की नेत्रदान की इच्छा को चन्द्र प्रकाश चावला को अवगत कराया जिन्होंने नेत्र दानकार्यकर्ता गोपाल नारंग को सूचित किया व दुसरी तरफ बृहस्पतिवार को देहरादून मार्ग निवासी श्री त्रिलोक सिंह चौहान का आकस्मिक निधन हो गया था, परिवार के निकटतम वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी ने परिजनों से सहमति प्राप्त कर नारंग को सूचित किया, जिनके आग्रह पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम ने पार्थिव शरीर से उनके निवास पर जाकर कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्र दान के इस कार्य पर पुर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, अनिल कक्कड़, प्रदीप गुप्ता, महीपाल चौहान, धीरेंद्र अग्रवाल,बिन्दिया भाटिया ने परिजनों का साधुवाद दिया। नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 306 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *