*स्वामी समर्पणानंद जी ने साधकों को सीखाए योग के गुण*
देव भूमि जे के न्यूज,21/06/2024-
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21st June ,2024 स्वामी समर्पण आश्रम, तपोवन के परमाध्यक्ष स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती द्वारा आज अपने आश्रम में देश-विदेश से आए योग साधकों को योगाभ्यास कराया और योग के विषय में विस्तार से बताया। इसके साथ ही प्राणायाम और ध्यान की महत्ता को समझाया ।
स्वामी जी ने कहा कि सम्पूर्ण मानवता और विश्व शांति के लिए योग गुरु, ऋषि-मुनियों द्वारा प्राचीन योग पद्धति को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विश्व में एक नयी पहचान मिली है।
आइए आज अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव पर स्वस्थ जीवन के लिए हम योग, ध्यान और प्राणायाम अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प ले और जीवन को स्वस्थ और निरोगी बनाए। इसके साथ ही दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें। योग अभ्यास के माध्यम से विश्व शांति सम्भव है और भारत विश्वगुरु बन सकता है।
विदेशी योग प्रेमियों में विशेष रूप से रूस, जर्मनी, और अमेरिका के साधकों ने भाग लिया।