उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश- के 35 लोहार परिवारों को मिला जल का सहारा, समाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज की पहल रंग लाई।*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषीकेश, देहरादून, उत्तराखण्ड ,12 जुलाई 2024

समाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज ने लोहार समुदाय की इस समस्या का संज्ञान लिया और उनकी

मदद करने का बीड़ा उठाया। भारद्वाज ने जल विभाग से संपर्क कर लोहार परिवारों के लिए जल सुविधा की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उनके प्रयासों का फल सकारात्मक रहा और जल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज लोहार परिवारों के लिए पानी नल की व्यवस्था कर दी।

• लोहार परिवारों ने खुशी मनाते हुए नल की पूजा की और भारद्वाज का आभार व्यक्त किया।

भारद्वाज ने कहा कि “हर ज़रूरतमंद की मदद करना मेरा कर्तव्य है। मैं कई वर्षों से जंगल में रहने वाले वन गुजरों की भी सेवा कर रहा हूं। मेरा मानना है कि मानवता सबसे महत्वपूर्ण है। मैं सभी पत्रकारों और अधिकारियों का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस मुद्दे को उजागर करने में मेरा सहयोग किया।”

यह प्रेस विज्ञप्ति ऋषीकेश के 35 लोहार परिवारों के लिए जल संकट के समाधान में भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज के योगदान को उजागर करती है। यह सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका और ज़रूरतमंदों की मदद करने के महत्व पर प्रकाश डालती है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *