*ऋषिकेश- 5 सितंबर,शिक्षक दिवस पर पुरातन छात्रों द्वारा होगा गुरुजनों का सम्मान*
देवभूमि जेके न्यूज 28 जुलाई 2024 ऋषिकेश-
5 सितंबर को शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित। श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के पुरातन छात्रों द्वारा की गई पहल। श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के 85 से 87 के बैच के छात्रों ने आज श्री भारत मंदिर झंडा चौक के सभागार में एक बैठक बुलाई, जिसमें श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने गुरुजनों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखें और इस सम्मान समारोह को दिव्यता और भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि इस वर्ष शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या यानी 4 दिसंबर को विद्यालय के पुरातन शिक्षक और छात्र सम्मेलन भव्य स्तर पर आयोजित किया किया जाएगा। इस आयोजन में श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज, पंजाब सिंह क्षेत्र इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के सभी पुरातन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सर्वसम्मति से चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में स्वागत समारोह आयोजन समिति का गठन किया गया।
इस बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, अशोक कुमार रस्तोगी, जगमोहन सकलानी दिनेश बहुगुणा विनय उनियाल राजीवगढ़ रमाकांत द्विवेदी मुकुल शर्मा, नागेंद्र मिश्रा, अमित कुमार वत्स, यशपाल पवार, राकेश बर्थवाल, विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल गुड्डू भाई, सुनील प्रभाकर, मनोरंजन आनंद, चंद्र मोहन सकलानी, सुशील चंद्र सकलानी, रघुवीर सिंह, महेंद्र खन्ना, मनोरंजन देवरानी, विनोद शर्मा, संजय शास्त्री, अतुल शर्मा, सतीश डंग, श्रवण कुमार जैन, संजय शर्मा ,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, राजीव गर्ग, कृष्ण कुमार सिंघल, राजेंद्र कुमार गर्ग, विजय कुमार मनमीत, सुनील गावड़ी, रमाकांत ,आनंद कुमार, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।