उत्तराखंड

*ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में धूमधाम से मनाया गया आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस।*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,दिनांक 15 अगस्त 2024 को ओमकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में भारत की आजादी का 78 वां महोत्सव बड़े ही धूमधाम से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा मनाया गया। ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार राठी ने ध्वजारोहण कर भारत को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के बलिदान को याद किया। इस अवसर पर भारत माता की जय, वीर सपूतों की जय, एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करके उनकी बुलंदियों को सभी ने जय जय कार करके याद किया। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार राठी ने आजादी के 78 वा स्वतंत्रता दिवस के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया साथ ही कहा कि जिस तिरंगे के नीचे आज हम एक साथ खड़े हैं वह 1857 से शुरू होकर 1947 में आजाद भारत के नाम से जाना जाता है इसीलिए आज हम एक साथ खड़े होकर इस महोत्सव को मना रहे हैं । उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए जिससे हम राष्ट्र के लिए भी कुछ सहयोग प्रदान कर सकते है। उन्होंने सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक ही राष्ट्र निर्माण की प्रथम शिला है। उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा की जिस तरह शहीदों ने अपने फायदे को न सोचते हुए, निस्वार्थ राष्ट्र के भविष्य के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उसी तरह हमे भी अपने व्यक्तिगत हितो को छोड़कर राष्ट्र हित के लिए कार्य करने चाहिए।इसी क्रम में बीएड के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम किए जिसमें देश भक्ति गीत, गढ़वाली गीत, विभिन्न प्रांतों की संस्कृति पर नाट्य नृत्य किए गए। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आजादी के स्वतंत्रता दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यकर्म के संयोजक रही नीतू मिश्रा ।
इस अवसर पर डाॅ सन्तोष डबराल, डाॅ विकास गैरोला, प्रमोद उनियाल, डॉ राजेश मनचंदा, डॉक्टर आम्रपाली, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटी अजीत नेगी अभिषेक कालरा मुकेश शर्मा मुकेश राणाकोटी दिशा धींगरा, इति गुप्ता, डॉक्टर गंगोत्री, विजयकांत,विक्की, आदि मौजूद रहे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *