उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश-श्री गणपति महाराज महोत्सव जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 16/09/2024-प्रगति विहार कॉलोनी में आज श्री गणपति महाराज महोत्सव जी की शोभायात्रा धूमधाम से प्रगति विहार, अंकुर गैस एजेंसी, शैल विहार क्षेत्र में निकाल कर मनाई गई । एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि श्री गणपति महाराज जी की शोभायात्रा प्रगति विहार, शैल बिहार, अंकुर गैस एजेंसी, आदि क्षेत्र में घर-घर में गणपति जी की आरती कर स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया, इस मौके पर बच्चों, बुजुर्गों महिलाओं सभी ने बढ़ चढ़कर शोभा यात्रा में प्रतिभा किया। राकेश सिंह ने बताया कि विगत चार वर्षो से इसी तरह हम शोभायात्रा अपने क्षेत्र में निकाल कर फिर भगवान की मूर्ति को श्री रघुनाथ मंदिर में स्थापित कर देते हैं और सभी गणपति प्रेमियों को भगवान की यात्रा निकालकर अपने मंदिर व घरों में स्थापित करें क्योंकि यह गणपति जी का निवास स्थान है यहां विसर्जन नहीं किया जा सकता, विसर्जन प्रक्रिया पश्चिम क्षेत्र की रीत है जहां गणपति भगवान कुछ दिनों के लिए गए थे और वहां कुछ समय वहां रहने के बाद गणपति को वहां के लोग विदा करते हैं फिर गणपति भगवान हमारे इसी हिमालय क्षेत्र में वास करते हैं, सभी को मिलकर यहां विसर्जन की रीत बदलनी होगी । . आज गणपति भगवान की शोभायात्रा में सावित्री रतूड़ी, पुष्पा गुप्ता, किरण कश्यप, प्रेमा रतूड़ी, चंद्रकला नेगी, ललित अग्रवाल, आचार्य ललित मोहन त्रिपाठी, देवेश्वर प्रसाद रथड़ी, राजेंद्र पांडे, एम.सी. अग्रवाल, धन सिंह बुटोला, जगदीश थपलियाल, नरेंद्र कंडारी, सहदेव राठौर, हिम्मत सिंह, पंडित विपिन जोशी, मनोज जोशी, नीरज अग्रवाल, श्रीमती शांति राणा, इंदु कुकरेती, रमा कबसुड़ी, जलमा देवी, उषा पैनूली, रश्मि त्रिपाठी, प्रमिला थपलियाल, रीता कंडारी, सरला भट्ट, सविताअग्रवाल, मोहित गुप्ता, सरला नेगी, प्रेमावती पाण्डेय, उर्मिला बुटोला, स्वेता रतूड़ी, शानू रावत, राजमणि शाह, उर्मिला राणा, कुसुम, बीना रावत, दीपक रावत, करुणा मेहरा, सागर वार्ष्णेय, रश्मि भट्ट, साक्षी, गौरी आदि सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
देखें वीडियो –

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *