प्रधानमंत्री के जन्मदिन के पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वास्थ्य शिविर, मां गंगा का दुग्धाभिषेक और स्वच्छता अभियान में भाग लेकर जन्मदिन की दी बधाई।
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 17 सितंबर 2024 ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वास्थ्य शिविर, मां गंगा का दुग्धाभिषेक और स्वच्छता अभियान में भाग लेकर जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। इस दौरान पीएम के शतायु होने की कामना भी की गई।
मंगलवर को वाल्मीकी नगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम ऋषिकेश के ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मंत्री अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना रहे हैं। इसी क्रम में अटल आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये का इलाज जरूरतमंदों का निशुल्क किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, अनूसूचित आयोग के सदस्य राकेश पारछा, रविंद्र बिरला, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि वाल्मीकी समाज के लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद, भाजपा ऋषिकेश मंडल की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर त्रिवेणी घाट में मां गंगा का दुग्धाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मां गंगा का दुग्ध से अभिषेक किया और पीएम मोदी जी के शतायु होने की कामना की। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो रहा है। कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे सही मार्गदर्शन कर देश को व्यवस्थित ढंग से संचालित करता है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसके उदाहरण हैं उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, महामंत्री नितिन सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शर्मा, पूर्व दायित्वधारी संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, संजय शास्त्री, चेतन शर्मा, कपिल गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, राजपाल ठाकुर, संजय व्यास, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, सोनू प्रभाकर, संजीव पाल, प्रदीप कोहली, सौरभ गर्ग, निवेदिता सरकार, गुडडी कलूड़ा, उषा जोशी, अनिता तिवाड़ी, रीता गुप्ता, रूपेश गुप्ता, राधे जाटव, नंद किशोर जाटव, जितेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
वहीं, त्रिवेणी घाट पर युवा मोर्चा जिला ऋषिकेश की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित बिजल्वाण, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश जगावर सिंह, वीरभद्र निखिल बर्थवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, अभिनव पाल, कृष पाल, प्रतीक पाल, साहिल आर्यन, अंकुश आदि उपस्थित रहे।
उधर, त्रिवेणी घाट पर नगर निगम ऋषिकेश की ओर पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पीएम की चित्र पर मिष्ठान खिलाकर कार्यकर्ताओं में वितरित की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।