Thursday, April 3, 2025
Latest:
ऋषिकेश

*इनर व्हील क्लब ऋषिकेश308 द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 50 कुर्सियों का दान*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश: इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने 30 सितंबर को भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 50 कुर्सियों( IWC logo की) का सफलतापूर्वक दान किया। यह आयोजन विद्यालय के छात्रों,शिक्षिकाओं ,आगुंतको की सुविधा के लिए किया गया।

कार्यक्रम में क्लब की सदस्य *मीनाक्षी अग्रवाल, शिवानी जैन, परमजीत ओबेरॉय, नीरा गुप्ता, सीमा सिंह, बिंदिया अग्रवाल, अंशी बर्थ्वाल,डॉ सीना सक्सेना,ज्योति सिंघल,शेफाली अग्रवाल,प्रिया चौहान उपस्थित थी, जिन्होंने इस परियोजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. रितु प्रसाद ने कहा, “इस तरह के प्रोजेक्ट हमें समाज सेवा के प्रति हमारे दायित्व की याद दिलाते हैं। यह न केवल छात्रों के लिए मददगार साबित होगा, बल्कि क्लब के सदस्यों को भी सेवा के प्रतित् प्रेरित करेगा।” उन्होंने सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह की सेवाओं के लिए क्लब की प्रतिबद्धता को दोहराया।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *