उत्तराखंडक्राइम

*ब्रेकिंग न्यूज-लगभग ₹3000000 क़ीमत की 3.028 किलो चरस के साथ मोटर साईकिल सहित टिहरी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

देव भूमि जे के न्यूज, मुनि की रेती 05/10/2024,

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के विजन को साकार करने के लिए आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं ।

जिसके अनुपालन में टिहरी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिए सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।

जिसके लिये अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में सीआईयू टि0ग0 व जनपद टिहरी पुलिस द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्रों में लगातार मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थानों पर दबिश, मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग की जा रही है।

अभियान के क्रम में दिनांक 04.10.2024 को सीआईयू टि0ग0 व थाना मुनिकीरेती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1- शुभम उर्फ बुददू पुत्र परशुराम निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, 2- आदित्य पुत्र महिपाल निवासी- खालसा मौहल्ला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को मो0सा0 सं0- यू0के0-08 एवाई-9606 से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 1.860 किग्रा0 व 1.168 किग्रा0 (कुल 3.028 किग्रा0) अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रूपये कीमत है*।

*नाम पता अभियुक्तगण*
1- शुभम उर्फ बुददू पुत्र परशुराम निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
2- आदित्य पुत्र महिपाल निवासी- खालसा मौहल्ला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*
1- 3.028 किग्रा0 चरस 2- मो0सा0 सं0- यू0के0-08 एवाई-9606

🔶 अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हम कम समय में अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में हरिद्वार के देहात क्षेत्र से इस चरस को तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने के लिये आये थे। अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 10000(दस हजार रुपए) का नगद पारितोषिक देने की घोषणा की है।

*सीआईयू टीम*
1- प्रदीप चौहान प्रभारी, निरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल।
2- ओमकान्त भूषण, उपनिरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल।
3- राजेन्द्र रावत उपनिरीक्षक सीआईयू टिहरी गढ़वाल।
4- हे0कानि0 विकास सैनी सीआईयू टिहरी गढ़वाल।
5- कानि0 रविन्द्र नेगी, सीआईयू टिहरी गढ़वाल।

*पुलिस टीम थाना मुनिकीरेती*
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती ।
2- जितेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक थाना मुनिकीरेती ।
3- हे0कानि0 सन्दीप कुमार थाना मुनिकीरेती।

देखें वीडियो –

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *