Thursday, April 3, 2025
Latest:
उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने जगाई जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में आशा की किरण*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

आज सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उनके शिक्षा के लिए शुल्क प्रदान किया गया,, कार्यक्रम में अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे पढ़ाई और खेल के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं,।
सोसाइटी के अध्यक्ष और श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कहा कि वह विगत तीन-चार वर्षो से इस संस्था को चला रहे हैं और लगातार जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए मदद कर रहे हैं, इसके लिए वह सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों का चयन करते हैं ताकि उनकी शिक्षा अधूरी ना रह जाए ,साथ ही इस कार्य में उनके सहयोगियों के द्वारा भी उनका उत्साह वर्धन समय-समय पर किया जाता है जिससे वह लगातार समाज हित में यह कार्य कर रहे हैं,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप बिस्लियाल जी ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा यह बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है क्योंकि शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान है, ,
इस अवसर पर राजेश भट्ट अध्यक्ष व्यापार महासंघ, संजय चौहान , हरेंद्र असवाल पूर्व प्रधानाचार्य, निरपाल सिंह , शिवेंद्र ध्यानी , ओमप्रकाश भट्ट , गोपाल भटनागर,संजू बिष्ट और हर्षित धीमान उपस्थित थे,

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *