*ऋषिकेश-संस्कार सृजन स्कूल में प्रणय पाँथरी का हुआ जोरदार स्वागत*
देव भूमि जे के न्यूज 8 अक्टूबर 2024-
संस्कार सृजन स्कूल में प्रणय पाँथरी ( स्वर्ण पदक विजेता )का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, उनकी इस महान उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया गया । प्रणय ने ‘विश्व पावर लिफ्टिंग कजाकिस्तान ओपन चैलेंज’ में स्वर्णपदक जीतकर कजाकिस्तान की धरती पर भारत का परचम लहरा कर देश और राज्य का नाम रोशन किया । स्कूल परिवार ने प्रणय पाँथरी को पुष्पगुच्छ , स्मृति चिह्न तथा शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया । प्रणय की इस महान उपलब्धि पर संस्कार सृजन स्कूल परिवार ने प्रणय को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और उनकी उपलब्धियों की सराहना की ।
समारोह के दौरान प्रणय पाँथरी ने बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि “ यदि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सच्ची लगन हो तो कोई भी कठिनाई सफलता के मार्ग में बाधा नहीं बन सकती बशर्ते कि बच्चे नशे और मोबाइल से दूर रहें ।” टिहरी जिले के अंतर्गत ढालवाला निवासी प्रणय ने अपने क्षेत्र , स्कूल और पूरे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया ।
प्रणय पाँथरी ने प्रारंभिक शिक्षा संस्कार सृजन स्कूल में प्राप्त की, स्कूल परिवार प्रणय पाँथरी की इस उपलब्धि से गौरवान्वित अनुभव कर रहा है । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता पंवार ने कहा कि उनका यह परिश्रम व समर्पण बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है । सभी स्कूल परिवार को उन पर गर्व है ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक यशपाल पंवार , प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता पंवार, हिमांशु , काजल , रेनू मटेला , योगिता ध्यानी , रितु भट्ट , बबीता , जयकृत सिंह, रंजन अंथवाल, पिंकी , अंजू , पूजा आदि उपस्थित थे ।