*ब्रेकिंग न्यूज -चार तस्करों को 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार*
देव भूमि जे के न्यूज -20.10.2024,कोतवाली ऋषिकेश-
ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते हुए मय वाहन संख्या UP15 DQ-5646 kia seltos के साथ 04 शातिर नशा तस्करों किया अरेस्ट.
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश व प्रभारी एसओजी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत ऋषिकेश_पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त_टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इसी क्रम में दि0 19.10.2024 को ऋषिकेश पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तो को 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे मय वाहन संख्या UP15 DQ-5646 kia seltos के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
*पूछताछ विवरण-
***************
*अभियुक्त तुषार द्वारा बताया गया कि मैं ज्वैलरी बैग बनाने का कार्य करता हूं मै अपने दोस्तो प्रशान्त शर्मा,कंवलजीत व नितिन के साथ मेरठ से ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था दीपावली के समय हमें पैसों की जरुरत थी तो हम लालच में आ गये थे । हम इस गांजे को बेचने की फिराक में थे ।
*अभियुक्त प्रशान्त शर्मा द्वारा बताया कि मै कचहरी मेरठ में स्टाप विक्रेता का कार्य करता हूं मै अपने दोस्तों तुषार, कंवलजीत व नितिन के साथ ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था दीपावली के समय हमें पैसों की जरुरत थी तो हम लालच में आ गये थे। हम इस गांजे को बेचने की फिराक में थे।
*अभियुक्त कवंलजीत द्वारा बताया कि मैं वर्तमान में मेरठ में कम्प्यूटर सीख रहा हूं हम सभी ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था दीपावली के समय हमें पैसों की जरुरत थी तो हम लालच में आ गये थे । हम इस गांजे को बेचने की फिराक में थे।
*अभियुक्त नितिन यादव द्वारा बताया कि मैं वर्तमान में मेरठ में प्राईवेट जॉब करता हूं हम सभी ऋषिकेश साथ गांजा लेकर आया था दीपावली के समय हमें पैसों की जरुरत थी तो हम लालच में आ गये थे । हम इस गांजे को बेचने की फिराक में थे।
*अभियुक्तों से बरामद माल-
=================
*चारों अभियुक्तो से 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद*
*(अनुमानित कीमत 01 लाख रुपये)*
*गिरफ्तार अभियुक्ता*
*(1)- अभियुक्त तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष।
*(2)- अभियुक्त कंवल जीत सिंह पुत्र हरचरन सिह निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ।
(3)- अभियुक्त नितिन यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी- पुष्प विहार किशनपुरा बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र-28 वर्ष ।
(4)- अभियुक्त प्रशान्त शर्मा पुत्र दिवान दत्त शर्मा निवासी बचलौता थाना बाबुगढ छावनी जनपद हापुड (उ0प्र0) उम्र-20 वर्ष ।
*पुलिस टीम-
*1- उ0नि0 कविन्द्र सिंह राणा कुमार
*2- उ0नि0 सन्दीप कुमार (SOG)
*3- हे0कानि0 रविन्द्र कुमार*
*4- कानि0 अनिल पयाल*
*5- कानि0 यशपाल सिंह*
*6- कानि0 सोनी कुमार (SOG)*
*7- कानि0 नवनीत नेगी (SOG)*
*8- कानि0 मनोज कुमार (SOG)*