*लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन दीवाली द्वारा लायंस दीवाली मेला का आयोजन किया गया*।
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
मेले का शुभारंभ यशपाल आर्या नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड , राजपाल खरोला व जयेंद्र रमोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में यशपाल आर्य ने कहा कि इन मेले आदि से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है ,कहा कि इन आयोजनों से छोटॆ व्यापारियों को भी बहुत लाभ मिलता है कहा कि ऐसे मेला को और अधिक बढ़ावा मिलना चाहियॆ।
राजपाल खरोला ने दीपावली के सफल आयोजन के लिये संस्था को बधाई दी।
जयेंद्र रमोला ने विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने पर बच्चों को बधाई दी।
फेशन शो का आयोजन अंबिका साड़ी व वेनस ब्यूटी पार्लर आदि ने संयुक्त रूप से किया।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण मधुबन इवेंट्स द्वारा लगाई गई अयोध्या में स्थापित प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्रतिमूर्ति रही प्रतिमूर्ति के साथ साथ हजारों की संख्या में लोगो ने श्रद्धा के साथ सेल्फी ली। मेले में दिल्ली से आये व्यापारियों ने भी सजावटी सामान के स्टाल्स लगाए। साथ साथ पूर्व से पश्चिम ,उत्तर से दक्षिण सभी प्रकार के खाने पीने के व्यंजनों के स्टाल्स लगे। *मेले में हर घंटॆ बच्चों को साइकल तथा स्मार्ट वॉच भी दी गई।*
मेले में आयोजित डांस व फेन्सी ड्रेस का भी आयोजन किया जिसमें ग्रूप डांस सीनियर में डी ट्रेक्शन प्रथम व द्वितीय मयंक आर्ट ग्रूप रहे जबकि जूनियर ग्रूप में तृप्ति -खुशी प्रथम ,द्वितीय कला गंगा ग्रूप रहे। सोलो डांस में सीनियर ग्रूप में कृष्णा प्रथम ,निशा जैन द्वितीय तथा तान्या तृतीय रही तथा जूनियर ग्रूप में नोविता प्रथम , द्वितीय नाइशा जैन तथा अंशिका तृतीय रही।
हेल्दी बेबी में इवान अरोरा प्रथम ,लक्ष्य कंडारी द्वितीय तथा रीहल शर्मा तृतीय रही। बेस्ट कपल में श्रीमति ईशा व अरुण चावला रहे। फेंसी ड्रेस में अभिनव जुयाल प्रथम व आस्था द्वितीय रही।
इस अवसर पर ,क्लब अध्यक्ष विनोद बिष्ट , सचिव विनीत चावला तथा शिवम अग्रवाल ,महेश किंगर ,नवीन गांधी, ला कपिल गुप्ता , रजत भोला ,जगमीत सिंह , विकास ग्रोवर , अक्षत चौहान , मुकेश अग्रवाल ,हेमंत सुनेजा , किशोर मेहता आदि उपस्तिथ रहे।