Thursday, April 3, 2025
Latest:
उत्तराखंडऋषिकेश

*इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने धूमधाम से मनाया दीपोत्सव का पर्व दीपावली।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

इनर व्हील क्लब ऋषिकेश की ने भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती मंदिर शिशु विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के साथ दिवाली का जश्न मनाया।
स्कूल की प्रधानाचार्या अनिता रायल एवं समस्त टीचर्स के कुशल निर्देशन में विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली बनाई वा दीपक सजाये, क्लब की ओर से बच्चों को पुरस्कृत किया गया वा सभी शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए
बच्चों के साथ उत्सव के दौरान डॉ. रितु प्रसाद ने कहा, “बच्चों को खुश देखकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।”।

शाम को क्लब ने दिवाली उत्सव का आयोजन किया, जिसमें गीता धीर, वर्षा खन्ना, मंजू गुप्ता, सुशीला राणा, प्रवीण मलिक, वीना शर्मा, चारू कोठारी, रिम्पी आनंद, हेमा गुलाटी, गरिमा अग्रवाल, एकता अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, प्रीति पोखरियाल और अनुराधा राणा ने आयोजन की तैयारी की।कार्यक्रम के आयोजन की सजावट के लिए पुराने गत्ते के डिब्बे वा ताश के पत्ते,कनस्तर आदि का उपयोग किया गया जिसको इनर व्हील की सीनियर मेंबर्स द्वारा संचालित ” हुन्नर” एक NGO के सदस्यों ने ” केसिनो थीम” में डेकोरेट किया। सदस्यों ने मिलकर , खेल,नृत्य और दीपावली की शुभकामनाये अदान प्रदान की
यह आयोजन बेहद सफल रहा, जिसने सभी को दिवाली की खुशियों को साथ मिलकर मनाने का अवसर प्रदान किया

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *