Thursday, April 3, 2025
Latest:
उत्तराखंड

*उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के अवसर पर नगर निगम शहीद स्मारक में पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड शहीदों को नमन व पुष्प अर्पित कर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा राज्य आंदोलनकारियों द्वारा किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। आइए, आज के दिन हम समस्त प्रदेशवासी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें। साथ में निवर्तमान महापौर श्रीमती अनिता ममगाई व सभी राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही आज AIIMS, ऋषिकेश में हाल की मरचूला रामनगर सड़क दुर्घटना में घायलों से मिलने व उनका कुशल-क्षेम जानने पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। यहाँ के कुशल चिकित्सकों की देख-रेख में सभी घायलों का समुचित उपचार हो रहा है। माँ गंगा से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं ।
निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई, दीप्ती रावत राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा भारतीयजनता पार्टी, संदीप गुप्ता, किशन नेगी, गौरव कैंथोला, रोमा सहगल मौजूद रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *