*विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में बाल दिवस पर छात्र छात्राओं पर हुई पुष्पवर्षा
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश- 14 नवंबर 2024
गुरुवार
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में बाल दिवस पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल एवं एन. एस. एस.कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के ऊपर पुष्पवर्षा की गई ,और साथ ही छात्र छात्राओं के मध्य बाल सभा का आयोजन कराया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा हमारी लोक संस्कृति पर आधारित अनेकों रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम में आचार्या रजनी गर्ग के परिवार द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में बाल दिवस पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कॉमर्स प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने बताया कि ये दिन हमें खुशी मनाने का अवसर ही ही नहीं देता बल्कि हमें अपने पर गर्व करने और अपने अंदर आत्मविश्वास जगाने का अवसर प्रदान करता है, इसलिए हर दिन बच्चों का है इस बचपन को हमें खुल के जीना चाहिए।
साथ ही सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की व श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी ओर कहा कि आपके लिए पूरा विद्यालय परिवार के सहयोग आज से आपको सूक्ष्म जलपान कराया जाएगा साथ ही बच्चे मन के सच्चे होते है इसलिए सभी बच्चे हमेशा खुश रहे और बुलंदियों को छूते रहे।जिससे उनके परिवार और विद्यालय का नाम रोशन होता रहे।
इस अवसर पर
रचित गुप्ता,केतकी गुप्ता,सतीश चौहान, लक्ष्मी चौहान,सुहानी सेमवाल,मनोरमा शर्मा , पंकज मिश्रा,रविन्द्र सिंह परमार,कर्णपाल बिष्ट, कांता प्रसाद देवरानी आदि मौजूद रहे।