Thursday, April 3, 2025
Latest:
उत्तराखंडऋषिकेश

*नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आशा नौटियाल के ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 27 नवंबर 2024- केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक आशा नौटियाल के तीर्थनगरी ऋषिकेश आगमन पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में फूल मालाओ और आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर उत्तराखंड महिला अयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के द्वारा आशा नौटियाल का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया और संगठन में महिलाओं की जीत बताया। जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह ने कहा कि मातृशक्ति की भागीदारी अब अहम हो जाएगी, इससे साबित हुआ है कि जनता ने मातृशक्ति पर विश्वास किया और उसे विजयी बनाया,, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि केदारनाथ जीत के साथ ही भाजपा के उज्ज्वल भविष्य के रास्ते खुल गए हैं और आगे भविष्य में भी भाजपा की जीत का ग्राफ इसी तरह बढ़ता रहेगा। आगामी निगम चुनाव में भी इसका सकारात्मक प्रभाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को देखने को मिलेगा। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता शाह, मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष दिनेश क्षति , पार्षद शिवकुमार गौतम, राजपाल ठाकुर, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया,सीमा रानी ,राधेश्याम जाटव ,सरदार सतीश , निवेदिता सरकार ,दीपक बिष्ट, रूपेश गुप्ता, एकान्त गोयल मोहित ,मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल ,आदि उपस्थित थे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *