*समाज सेवा में निरंतर लगे लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने आज विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं किए शूज वितरित*
देव भूमि जे के न्यूज-22 नवंबर 2023
ऋषिकेश – आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विवेकानंद योग सभागार में आज कक्षा में उत्कृष्ट व आर्थिक रूप से असहाय विधार्थियो के लिए शूज का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत व लायंस सुशील छाबड़ा , ला.महासचिव सुमित चोपड़ा,ला. अरविंद किंगर कोषाध्यक्ष ला. अभिनव गोयल पूर्व अध्यक्ष एवम ला.पंकज चंदानी पूर्व अध्यक्ष उनकी टीम द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में 66 छात्र छात्राओं को शूज वितरित किए गए।
साथ ही कार्यक्रम में लायंस क्लब की पूरी टीम का विद्यालय परिवार द्वारा समाज में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लायंस सुशील छाबड़ा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधा मंदिर में आना हमारा सौभाग्य है कि हमें इस नेक व पुनीत कार्य में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा लायंस क्लब निरंतर समाज में भागीरथ प्रयास कर रहा है ।
रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सतीश चौहान, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, कर्णपाल बिष्ट,मनोरमा शर्मा, नंद किशोर भट्ट ,मंगत सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।