*श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत 35 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवा निवृत*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश 31/12/2024-
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत 35 वर्षों की सेवा के बाद सेवा निवृत हुए ।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत 35 वर्षों की सेवा के बाद आज विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं
इस अवसर पर श्री भरत मंदिर के महंत ओर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी, प्रबंध समिति के सदस्य सुधीर कुकरेती जी, बंशीधर पोखरियाल जी, ओमप्रकाश सुनेजा जी ,प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कंडारी जी ,मेजर गोविंद सिंह रावत जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
अपने वक्तव्य में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि मेजर गोविंद सिंह रावत जी के 35 वर्षों की सेवा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रावत जी इसी विद्यालय से अध्ययन करते हुए सहायक अध्यापक से प्रवक्ता N C C अधिकारी और प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हुए हैं ।अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने प्रधानाचार्य जी के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला है ।
इस अवसर पर विद्यालय के नए प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी ने स्वागत करते हुए मेजर गोविंद सिंह रावत जी के व्यवहार, वाणी और कर्तव्यनिष्ठा का सुंदर व्याख्याएं करते हुए कहा कि आप विद्यालय के गौरव रहे हैं ।शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
इस अवसर पर यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, जितेन्द्र विष्ट ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, मनोरंजन देवरानी, ललित किशोर, एल के दीक्षित , अंबिका धस्माना , विनय उनियाल , दीप शर्मा , रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, उत्तरीय पहनाकर सम्मान किया गया।