*वार्ड नंबर 32 बापू ग्राम से गोविंद रावत प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के नामांकन पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र कुकरेती ने लगाई आपत्ति- रिटर्निंग ऑफिसर ने आखिरकार क्या कारवाई किया -पढे पूरी खबर विस्तार से*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -01/01/2025-
आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत पर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाई गई नामांकन की आपत्ति को खारिज करते हुए उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाई गई आपत्ति के विरुद्ध में वार्ड नंबर 32 सुमन विहार के प्रत्याशी मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा अपने पक्ष में महत्वपूर्ण अकाट्य साक्ष्य प्रस्तुत किए गए जबकि आपत्ति लगने वाला कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र कुकरेती कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया जिस कारण उन्हें मुंह की खानी पड़ी। और साथ ही इससे यह भी स्पष्ट हुआ और एक नजीर स्थापित हुई कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक चुनाव लड़ सकते हैं। वार्ड नंबर 32 से भाजपा प्रत्याशी मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा था और और उन्हें पूर्ण विश्वास था कि निर्णय सत्य के पक्ष में आएगा इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एडवोकेट पंकज गुप्ता और एडवोकेट अमित वत्स की रही जो पूरा दिन रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में ही जम रहे और सबूतों के आधार पर अपने पक्ष में निर्णय लेकर ही वापस आए।
-आदेश इस प्रकार है –
उत्तराखण्ड शासन शहरी विकास अनुभाग-3, संख्या-1540/IV(3)/2024.11 (03निर्वा०) / 2024, देहरादून, दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 द्वारा अधिसूचना जारी कर नागर निकाय निर्वाचर- 2025 का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 से दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथिनाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 एवं दिनांक 01 जनवरी, 2025, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि दिनांक 02 जनवरी, 2025, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि दिनांक-03 जनवरी, 2025, मतदान की तिथि दिनांक 23 जनवरी, 2025 एवं मतगणना की तिथि दिनांक 25 जनवरी, 2025 निर्धारित की गयी है।
उक्त के क्रम में श्री गोविन्द सिंह रावत, सुमन विहार बापु ग्राम ऋषिकेश ने श्री विवेक शर्मा (नामांकन पत्र क्रय करने वाले का नाम) के माध्यम से वार्ड संख्या-32 सुमन विहार सामान्य को रसीद संख्या-15 दिनांक 27.12.2024 के द्वारा नामांकन पत्र क्रमांक-729 को क्रय किया गया है। उनके द्वारा दिनांक 29.12.2024 को सांय 04:50 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, उनको निर्धारित संवीक्षा जाँच में दिनांक 31.12.2024 समय दौपहर 12:10 बजे का समय दिया गया था। श्री गोविन्द सिंह रावत ने अपने पत्र दिनांक 30.12.2024 के द्वारा श्री सतेन्द्र सिंह रावत को प्रतिस्थानी नियुक्ति करते हुए अपने नामांकन पत्र की संवीक्षा हेतु भेजा गया। श्री सतेन्द्र सिंह रावत के समक्ष नागर निकाय निर्वाचन की निर्देश पुस्तिका वर्ष 2024 के अध्याय 6 की अर्हता/अनर्हता के अनुसार संवीक्षा जाँच की गयी। अर्हता हेतु वांछित 21 वर्ष की आयु पूर्ण की है, नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार एवं प्रस्तावक के वास्तविक हस्ताक्षर है तथा उम्मीवार द्वारा निर्धारित जमानत की धनराशि जमा की गयी है। अभिलेखों के पूर्ण होने पर समय दौपहर 12:30 बजे “स्वीकृत” विनिश्चय करते हुए निर्णय दिया गया।
दिनांक 31.12.2024 को समय दौपहर 02:15 बजे श्री भूपेन्द्र कुकरेती (एडवोकेट) गली नं०-3 सुमन विहार, बापु ग्राम तहसील ऋषिकेश ने शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि “श्री गोविन्द सिंह रावत, उम्मीदवार अर्द्धशासकीय स्कूल भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है तथा उनको राज्य सरकार द्वारा सैलरी दी जाती है। श्री गोविन्द सिंह रावत प्रधानाचार्य भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज में कार्यरत होने के कारण चुनाव नहीं लड सकते है। बिना विभाग के अनुमति के किसी भी तरह चुनाव की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है। इस लिये बिना विभाग की अनुमति एवं शासकीय पद पर होने के कारण श्री गोविन्द सिंह रावत चुनाव नहीं लड़ सकते है।”
शिकायती पत्र के निस्तारण के लिये इस कार्यालय के नोटिस संख्या-01 वार्ड 32/ नोटिस / दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 के द्वारा श्री गोविन्द सिंह रावत को दूरभाष पर अवगत कराते हुए नोटिस की प्रति श्री सतेन्द सिंह प्रस्तावक को दिनांक 31.12.2024 को सांय 04:13 बजे उपलब्ध कराये हुए अपना पक्ष रखने हेतु दिनांक 01.01.2025 को प्रातः 11:00 बजे का समय निर्धारित किया गया।
आज दिनांक 01.01.2025 को प्रातः 11:00 बजे निर्धारित समय पर गोविन्द सिंह रावत अपना पक्ष रखने हेतु उक्त नोटिस के क्रम में स्वयं अभिलेखों के साथ इस कार्यालय में उपस्थित हुए, इनके द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज का प्रधानाचार्य था जिसको अशासकीय विद्यालय कहा जाता है और उसके तहत चुनाव लड़ने पर को प्रतिबन्ध नहीं है। प्रार्थी को वेतन प्रबन्ध समिति के माध्यम से प्राप्त होता है। जो कि शासन के द्वारा केवल भेजा जाता है परन्तु निर्गत प्रबन्ध समिति के माध्यम से होता है और अशासकीय विद्यालय के कर्मचारी सरकारी सेवा में नहीं आते है। प्रार्थी को प्रबन्ध समिति श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक से चुनाव लड़ने की अनुमति प्राप्त है जिसकी प्रति संलग्न है।
नोटिस के निस्तारण में प्रस्तुत किये गये अभिलेखों की जाँच में पाया गया है कि श्री गोविन्द सिंह रावत द्वारा चुनाव लड़ने की अनुमति विषयक प्रार्थना पत्र प्रबन्धक श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज ऋषिकेश को दिनांक 22 नवम्बर, 2024 को प्रस्तुत किया गया है। प्रबन्धक श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज ऋषिकेश ने पत्र संख्या-75/विविध/2024-25 दिनांक 03-12-2024 के द्वारा श्री गोविन्द सिंह रावत को नागर निकाय चुनाव में लड़ने की अनुमति प्रदान की गयी है।
चूंकि नागर निकाय निर्वाचन, निर्वाचन अधिकारियों की निर्देश पुस्तिका वर्ष 2024 के अध्याय 6 के बिन्दु संख्या-7 में वर्णित है कि किसी आपत्ति को सिद्ध करने का दायित्व आपत्तिकर्ता पर है। उनके द्वारा मात्र शिकायती पत्र दिया गया है, शिकायती पत्र के साथ कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। साथ ही श्री गोविन्द सिंह रावत द्वारा नोटिस के निस्तारण में प्रस्तुत किये गये अभिलेखों में चुनाव लड़ने की अनुमति प्रस्तुत की गयी है।
अतः उक्त अभिलेखों के पूर्ण अवलोकन करने पर पाया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत शिकायत ग्राहय नहीं एवं बलहीन प्रतीत होती है। अतः शिकायत निस्तारित की जाती है।