उत्तराखंड

*महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर की अहम बैठक*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी पार्षद प्रत्याशियों व वार्ड अध्यक्षगणों के साथ चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार की गई । आज बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस महामंत्री “संगठन” विजय सारस्वत की ने की ।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि नगर निगम चुनाव के संदर्भ में विस्तृत रणनीति तैयार की गई, जो वार्ड अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के साथ साझा की गई यही रणनीति हमारी जीत का मंत्र होगा, सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेयर /पार्षद प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत के साथप्रचार प्रसार करना है । इस बैठक में मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि बैठक में उपस्थित सभी पार्षद प्रत्याशियों और वार्ड अध्यक्षों से नगर निगम चुनाव में जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की नीतियों और योजनाओं को मजबूती से पेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया गया कि चुनावी प्रचार में सबसे बड़ी ताकत संगठन की एकजुटता में है।
सभी पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपनी-अपनी रणनीतियों के बारे में विचार साझा किए और आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की और आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया।
इस बैठक के आयोजन से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस पार्टी ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी चुनावों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

इस मौके पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, मदन मोहन शर्मा, मदन लाल जाटव, चंदन सिंह पंवार, अंशुल त्यागी, रकम पोखरियाल, अरविंद जैन, बृज भूषण बहुगुणा, मनोज गुसाईं, ऋषि पोसवाल, सरोज देवरानी, मधु मिश्रा, देवेंद्र प्रजापति, ललित सक्सेना, राहुल शर्मा, भगवान पंवार, आदि मौजूद थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *