*विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज- दूसरे चरण के शैक्षिक भ्रमण के लिए हुई दो बसे हरी झंडी दिखाकर रवाना- छात्र-छात्राएं हुए खुशी से गदगद*
देव भूमि जे के न्यूज -24 नवंबर दिन शुक्रवार
ऋषिकेश
ऋषिकेश – आवास विकास परिषद कालोनी के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज का आज हुआ दूसरे चरण का शैक्षिक भ्रमण हरिद्वार नियर माता विंध्यावासिनी और चिला पावर हाउस के लिए रवाना।
शैक्षिक भ्रमण के लिए कक्षा नवम और दशम के 125 छात्र छात्राओं को ले जाया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत महेन्द्र सिंह सेवनिवृत अधिशासी अभियंता( बिजली विभाग ),हेमंत गुप्ता(सेवानिवृत प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ,पर्यावरण विद) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
इस अवसर पर हेमंत गुप्ता ने विद्यालय के छात्र छात्राओ से आग्रह किया कि वो सभी बच्चे भ्रमण से प्रकृति की देन एवं वहा के सुन्दर दृश्यों का अवलोकन कर अपने अनुभव सभी के साथ साझा करेंगे।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत बताया कि छात्र छात्राओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिणाम स्वरूप शैक्षिक भ्रमण के साथ साथ अनेकों ऐसी चीजों का जेसे चिला पावर हाउस दिखाकर उन्हे अवगत कराना भी हमारा उद्देश्य है, जिससे छात्र छात्राओं का निरंतर विकास होता रहे।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सतीश चौहान,कर्णपाल बिष्ट,आरती बड़ोंनी, निधि रतूड़ी नंद किशोर भट्ट, चंद्रप्रकाश डोभाल,राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।