*सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 20 जरूरतमंद बच्चों को प्रोत्साहन राशि की भेंट*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 26 नवंबर 2023 को सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 20 जरूरतमंद बच्चों को प्रोत्साहन राशि भेंट की!!
सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डीपीएस रावत के द्वारा आज इंदिरा नगर विस्थापित में एक शैक्षिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष और व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। संस्था के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, डीबीपीएस रावत ने कहा कि प्रतीक कालिया जी के द्वारा समाज में वर्तमान समय में बहुत अधिक समाज उपयोगी कार्य किया जा रहे हैं ।ऐसे युवाओं से प्रेरणा लेकर अन्य युवाओं को भी समाज में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान समाजसेवी प्रतीक कालिया ने कहा कि वह बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही संस्था के कार्यों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए और साथ ही निरंतर अपने स्तर से हमें समाज के अपवंचित वर्ग के बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए जरूर प्रयास करने चाहिए । इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे , (महान रक्तदानी) प्रिय शिष्य राजेंद्र बिष्ट पार्षद नगर निगम, शिक्षक शिवेंद्र ध्यानी , जयवीर नेगी सचिव अंजना रावत, सांई ध्रुव ,विभूति चौहान और कार्यक्रम सहयोगी हर्षित धीमान उपस्थित थे!!
इस सेवा कार्य में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रिय शिष्यों और समाजसेवी साथियों का सहयोग बना रहता है!!