उत्तराखंडऋषिकेश

*बसंतोत्सव 2025-दुसरे दिन फाइनल कुश्ती 21000 की दीपक पहलवान पंजाब ने जीता*

देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश04/02/2025

दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ ही बसंतोत्सव का भी समापन हो गया।आज दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया गया।
कुश्ती का कुशल संचालन रैफरी रामप्रसाद भारद्वाज,चरण पहलवान,राम प्रकाश ठेकेदार ,भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज,नगेन्द्र सिंह ने किया।पहलवानों में दिल्ली से घोलला, देहरादून से शुभम्, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, प्रताप हरियाणा, साजिद रुड़की, जितेश ऋषिकेश, सुमित दिल्ली,परमजीत पानीपत, उमेश कुमार दिल्ली,दीपक पंजाब से आए और ऐतिहासिक कुश्ती का प्रदर्शन किया।
फाइनल कुश्ती 2024 के बसंत केसरी उमेश कुमार दिल्ली के पहलवान और पंजाब दीपक के बीच हुआ जिसमें फाइनल कुश्ती 21000 की दीपक पहलवान पंजाब ने जीती, इस बार के बसंत केसरी दीपक पहलवान रहे।

दंगल कार्यक्रम के समापन पर हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह एडवोकेट, रामकृपाल गौतम,गोविंद रावत, डीबीपीएस रावत राजेंद्र बिष्ट, देवदत्त शर्मा राजू,हर्षवर्धन रावत, रंजन अंथवाल, सत्य प्रसाद ममगाईं, जयप्रकाश ठेकेदार, राम प्रकाश, दीपक भारद्वाज नागेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा , विवेक शर्मा, शुभम् शर्मा,आदि उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *