ऋषिकेश

*शिक्षा व खेल के क्षेत्र में 22 हजार की धनराशि के चैक देकर सूर्य किरण ने छात्र छात्राओं की उमंगों को लगाए चार चांद*

देव भूमि जे के न्यूज~9 फरवरी 2025
रविवार

ऋषिकेश – विस्थापित कॉलोनी में सूर्यकिरण वेल्फेयर सोसायटी की ओर से शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई कर उनकी प्रतिभा को उभारने का प्रयास भी किया गया। इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती का ध्यान कर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सूर्यकिरण वेल्फेयर सोसायटी की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र के शिक्षा खेल व अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उनकी हौसला अफजाई की गई ,साथ ही सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डी. बी. पी. एस रावत ने 22 छात्र-छात्राओं की पीठ थपथपाते हुए उन्हें एक एक हजार के चैक और कलम के सेट दिए, चैक पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान दिखी। जिसे देखकर सभी अतिथियों का मनमोह लिया। जिस पर बैठे सभी छात्र छात्राओं और अतिथियों में तालियों की जोरदार बारिश हुई। अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए ही उन्होंने संस्था का गठन किया है। कार्यक्रम में नव निर्वाचित पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ,संजय बिष्ट ,शिक्षक अमित चटर्जी,शिक्षक विकास नेगी को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय (निदेशक , ज्ञान श्री चिल्ड्रन एकेडमी ), शिवेन्द्र ध्यानी(प्रभारी प्रधानाचार्य – रा. उ. म. वि. गुनेडी, पौड़ी), शिक्षक नरेन्द्र खुराना (सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश), ओम प्रकाश गुप्ता(पर्यावरण विद), शिक्षक रंजन अन्थवाल(श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज), सरदार कृपाल सिंह , एस एस नेगी( रिटायर्ड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट एवं अन्य छात्र छात्राये मौजूद रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *