*ब्रेकिंग न्यूज -चंद्रभागा नदी में मिला प्रौढ़ का शव-क्षेत्र में फैली सनसनी*
डेस्क -आज सुबह चंद्रभागा नदी में एक युवक की लाश देखी गई। सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार चंद्रभागा नदी में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रभागा बीच नदी मे मिला युवक का शव, क्षेत्र मे सनसनी।युवक के शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जता रही हत्या की आशंका। ढालवाला निवासी बताया जा रहा मृतक युवक, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
खबरों के अनुसार आज सुबह 9:30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की चंद्रभागा नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक का शव वहां पर मिला। पास ही पत्थर भी प्राप्त हुआ जिस युवक की हत्या की गई है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया जिस पर परिजनो ने मौके पर पहुंच मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान कमलेश्वर प्रसाद भट्ट उम्र करीब 52 वर्ष के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश्वर प्रसाद भट्ट पटवारी के पद पर डोईवालों तैनात थे।