*देश और विदेशी से आए 35 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ!*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश –
स्वामी समर्पण आश्रम शिवानंद चेरिल हास्पिटल द्वारा
,ISYAF Trust,तपोवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया.स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती द्वारा किया गया । सन् 2017 से क्षेत्रवासियों को लगातार चिकित्सा सुविधा आश्रम के दऐमिल रही है! आश्रम की और से प्रत्येक माह के सोमवार से शुक्रवार निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण के शिविर का आयोजन किया जाता है. डॉक्टर प्रदीप कुमार और चंद्र किशोर आने वाले 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह देकर उनको दवाएं दिया गया!
आश्रम के अध्यक्ष स्वामी जी और योगाचार्य ने योग की विधि भी बीमारी दूर करने की विधि बताई गयी,
विदेशी से आए हुए मेहमान भी स्वास्थ्य का लाभ उठा ये और सेवा भी दिए. नीदरलैंड से मील, वनडी, जर्मन से एलेना,परतुगाल से मार्क, गोनसाल, पेट्रो,मारना ओर भी उपस्थित थे।
स्वामी समर्पण आश्रम के भक्तों में स्वामी ओम, पंडित पुरुषोत्तम, कपिल देव, गीता देवी, दिनेश सिंह, हरीश, पूर्व प्रधान भगवान पुंडीर ने सेवा दी.