उत्तराखंडऋषिकेश

*16 फरवरी को होगा साहित्यकार भगतराम बिजल्वाण भगत के प्रथम काव्य संग्रह भावनाओं के पुष्प का विमोचन*

देव भूमि जे के न्यूज।

14 फरवरी मुनिकीरेती में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आवाज़ साहित्यिक संस्था / गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला के संयुक्त तत्वावधान में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले रविवार 16 फरवरी को होटल चंद्रा पैलेस ढालवाला मे साहित्यकार लेखक शिक्षाविद् भगत राम बिजल्वाण भगत जी द्वारा रचित प्रथम काव्य संग्रह भावनाओं के पुष्प का विमोचन किया जाएगा जिसमें साहित्य समाज और संस्कृति में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा ।
उक्त विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मुनिकीरेती श्रीमती नीलम बिजलवान होंगी साथ ही अनेक साहित्यकार लेखक शिक्षाविद् इस समारोह में उपस्थित रहेंगे ,
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए साहित्यकार लेखक भगतराम बिजल्वाण ने बताया कि यह काव्य संग्रह भावनाओं पर आधारित रचनाओं का संकलन है जिसमें 65 के लगभग रचनाएं होंगी जो अधिकतर समसामयिक विषयों पर आधारित हैं उक्त पुस्तक की भूमिका राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार शिक्षाविद् डॉ जगदीश विज्लवान जी ने ओर संदेश राष्ट्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत डॉ कविता भट्ट जी द्वारा लिखा गया है।
आवाज़ साहित्यिक संस्था के सदस्य डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने बताया कि आवाज़ साहित्यिक संस्था और गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला सदैव साहित्य, संस्कृति, समाज, पर्यावरण ,के साथ जनहितकारी कार्यों के लिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है और अपने मंच के माध्यम से इस क्षेत्र में कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करती हैं, जहां आवाज़ साहित्यिक संस्था ने अपने मंच के माध्यम से संपूर्ण देश के साथ विदेशों में भी साहित्य सेवा को पहुंचाने का संदेश दिया वहीं गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ने लोक संस्कृति लोक भाषा लोक साहित्य के साथ अपनी संस्कृति अपनी पहचान के लिए कार्य किया है।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *