उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश -हिम्मत और हौसले वालों की बदल दी जिंदगी*

देव भूमि जे के न्यूज –

अमृतसर के एक होटल में काम करने वाले तीनधार, भरपूर देवप्रयाग निवासी 38 वर्षीय बेताल सिंह तडियाल की जिंदगी में 10 वर्ष पूर्व उस समय अंधेरा छा गया, जब रेलवे लाइन पर गिरने से उनके दोनों पैर काटने पड़े और वे विकलांग हो गए। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ऋषिकेश में रोडवेज पर आकर हल्का-फुल्का काम करने लगे।

दूसरी घटना में, गीता नगर, गली नंबर 6 निवासी 29 वर्षीय तनिष्क चंद्रा का परिवार उस समय टूट गया जब स्कूल में खेलते समय एक खिलाड़ी की हॉकी उनकी कमर पर लगने से उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस कारण उनके पेट के नीचे का हिस्सा सुन्न हो गया, जिससे उनका चलना-फिरना तो दूर, नित्य क्रियाएं भी उनकी मां को करवानी पड़ती हैं। परिवार एक बार फिर उस समय गहरे संकट में आ गया, जब एक सड़क दुर्घटना में उनके पिता का निधन हो गया। अब उनकी मां ही घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ बेटे की सेवा भी कर रही हैं। तनिष्क चंद्रा ने हिम्मत नहीं हारी और ओपन बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास कर ली।

दोनों ही दिल दहलाने वाली घटनाओं की जानकारी अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरज गोयल को मिलने पर उन्होंने उनकी मदद करने का निर्णय लिया और बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य करने वाले “लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि” के सचिव राजीव खुराना से संपर्क किया।

समस्या की गंभीरता एवं दोनो के होंसले को देखते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने ई-ट्राई साइकिल देने का निर्णय लिया और बिना किसी औपचारिक समारोह के प्रभाकर पांडे, दिवाकर पांडे, विपिन चौधरी, प्रिंस मनचंदा और नीरज गोयल की उपस्थिति में ई-ट्राई साइकिल प्रदान की।

क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में तनिष्क चंद्रा पढ़ाई जारी रखना चाहें, तो उनकी शिक्षा का पूरा खर्च क्लब द्वारा वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर राजेश अरोड़ा, राजीव खुराना, राजीव अरोड़ा, गोपाल नारंग, जितेंद्र आनंद, अमित गोयल, नवदीप नागलिया, विजय गोयल, राजेंद्र पंत, नूपुर गोयल सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Devbhumi jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *