*रक्षा अध्ययन विषय में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दों के निर्माण हेतु बैठक आयोजन*
देव भूमि जे के न्यूज -स्वामी राम तीर्थ परिसर, बादशाहीथौल में “वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मंत्रालय (उच्चतर शिक्षा विभाग)” और “हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय” के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय बैठक का आज समापन हुआ। इस बैठक में तकनीकी शब्द चयन समिति एवं विशेषज्ञ सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य रक्षा, रणनीतिक और भू-राजनीति अध्ययन के क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दों का चयन एवं उनके लिए हिंदी और संस्कृत में उपयुक्त शब्दों का निर्माण करना था। इस अवसर पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने मिलकर इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया, जो कि भारतीय भाषा में रक्षा अध्ययन से संबंधित शब्दावली के निर्माण का एक ऐतिहासिक कदम है।
बैठक में “वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग” की ओर से डॉ. आकाश मोहन रावत (सहायक वैज्ञानिक अधिकारी) और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिषेक पाण्डेय, परिसर निदेशक प्रो. ए. बौडाई, रक्षा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अनिल कुमार मीना,प्रो. डी.एस. बागड़ी (भू-विज्ञान),भाषा विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार (हिंदी विभाग), डॉ. वेदवृत शर्मा (संस्कृत विभाग) और शोध सहायक श्री सुभाष रावत ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। वह बैठक रक्षा अध्ययन विषय में पहली बार आयोजित की गई शब्दावली निर्माण बैठक थी। इस ऐतिहासिक प्रयास ने भारतीय भाषाओं में तकनीकी और वैज्ञानिक शब्दावली को समृद्ध बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।