*योगी आदित्यनाथ ने किया ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक का प्रयागराज में विमोचन*
प्रयागराज(विभूति फीचर्स)। महाशिवरात्रि के पावन अमृत स्नान के साथ ही प्रयागराज पूर्ण महाकुंभ में डेढ़ माह से चल रहा नेत्र महाकुंभ भी सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन सहकारी संघ लि. के अध्यक्ष ललित पंत द्वारा प्रकाशित एवं वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा लिखित पुस्तक ” जय मॉं बगलामुखी ” का विमोचन किया । भारतीय सनातन वांग्मय की दश महाविद्याओं में आठवीं प्रमुख महाविद्या माता बगलामुखी की अलौकिक महिमा पर आधारित पुस्तक का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तंत्र विद्या की प्रमुख महाविद्या बगलामुखी देवी की महिमा पर लिखी पुस्तक का विमोचन करना उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रकाशक एवं लेखक का सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि यह पुस्तक उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी । उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में माता बगलामुखी से जुड़े पुरातन कालीन दिव्य स्थल को प्रकाश में लाना निःसन्देह अत्यधिक प्रशंसनीय कार्य है। ।पुस्तक विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री- बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य तथा प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे।
पुस्तक के प्रकाशक ललित पंत ने जय मां बगलामुखी पुस्तक मुख्य मंत्री को भेंट की ।
प्रयागराज के सन्त सूरदास सभागार में विमोचन कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र मेंअग्रणी संस्था-,”सक्षम ” के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्र शेखर, महा प्रबन्धक सत्य विजय सिंह, आयोजन समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित थे।(विभूति फीचर्स)