उत्तराखंडधर्म-कर्म

*स्वामी समर्णानंदजी महाराज ने नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा पूजा के साथ विशेष अराधना का किया शुभारंभ*

देव भूमि जे के न्यूज –

स्वामी समर्पण आश्रम, एवं ISYAF ट्रस्ट घूघतानी गांव तपोवन लक्ष्मण झूला में नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा पूजा के साथ शुभारंभ हुआ, यह पूजा पूरे नौ दिन तक चलेगी ।

ज्ञात हो कि चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से हो रहा है, जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी। इस अवसर पर, घट स्थापना की जाएगी, जो नवरात्रि के सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है।

स्वामी जी ने बताया कि घटस्थापना शुभ मुहूर्त में प्रातः 6 बजकर 13 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक के शुभ मुहूर्त में किया गया।
इस पावन अवसर पर, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी, जिनमें शामिल हैं-

– *मां शैलपुत्री*: पर्वतराज हिमालय की पुत्री, जो शांति और शक्ति का प्रतीक है।
– *मां ब्रह्मचारिणी*: तपस्या की देवी, जो साधना और संयम को दर्शाती हैं।
– *मां चंद्रघंटा*: सौम्यता और वीरता का प्रतीक, जो भक्तों को साहस प्रदान करती हैं।
– *मां कूष्मांडा*: ब्रह्मांड की रचयिता, जो ऊर्जा और प्रकाश का स्रोत मानी जाती हैं।
– *मां स्कंदमाता*: भगवान कार्तिकेय की माता, जो वात्सल्य और करुणा की देवी हैं।
– *मां कात्यायनी*: शक्ति और साहस की देवी, जो बुरी शक्तियों का नाश करती हैं।
– *मां कालरात्रि*: अंधकार और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने वाली शक्ति।
– *मां महागौरी*: श्वेत आभा वाली देवी, जो पवित्रता और शांति की प्रतीक हैं।
– *मां सिद्धिदात्री*: सभी सिद्धियों की दात्री, जो भक्तों को आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करती हैं।

श्री स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती जी ने विक्रम संवत 2082और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रि आत्मविश्वास ओर आत्मा विकास की तरक्की कराता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के दस मुख्य ज्ञान प्राप्ति होती है या ज्ञान , समानता, मोक्ष, सम्पति और कीर्ति में सहयोगात्मक होती है
. उन्होंने नवरात्रि के महत्व को बताते हुए कहा कि नवरात्र में हमारे सारे युवाओं को महिलाओं के प्रति सकारात्मक भावना जाग्रत होती है और दुष्कर्म से दूर करता है. ।
नवरात्र पर अवसर पर देश व विदेश से आए हुए मेहमानो ने भी नवरात्र में भाग लिए जिसमें स्वामी विश्वरूपा पंडित पुरुषोत्तम, कपिल देव, गीता देवी, दिनेश सिंह, हरीश, पूर्व प्रधान भगवान सिंह पुंडीर आदि प्रमुख थे।
जर्मनी से अन्ना, कन्नड से ललिता ,मरिया नीदरलैंड से पेट्रॉ आदि ने पूजा कर फलाहार किए।

Dev Bhoomi JK News –

Swami Samarpan Ashram, and ISYAF Trust Ghughtani Village Tapovan Laxman Jhula started Navratri festival with Maa Durga Puja, this puja will continue for full nine days.

It is known that Chaitra Navratri is starting from March 30, 2025, in which nine forms of Maa Durga will be worshiped for nine days. On this occasion, Ghat establishment will be done, which is one of the most important rituals of Navratri.

Swami ji told that Ghatasthapana was done in the auspicious time from 6.13 am to 10.22 am.

On this auspicious occasion, nine forms of Maa Durga will be worshiped, which include-

– *Maa Shailputri*: Daughter of Parvataraja Himalaya, who is a symbol of peace and power.

– *Maa Brahmacharini*: Goddess of penance, who reflects sadhana and restraint.

– *Maa Chandraghanta*: A symbol of gentleness and bravery, who gives courage to the devotees.

– *Maa Kushmanda*: The creator of the universe, who is considered the source of energy and light.

– *Maa Skandamata*: Mother of Lord Kartikeya, who is the goddess of love and compassion.

– *Maa Katyayani*: The goddess of strength and courage, who destroys evil forces.

– *Maa Kalratri*: The power that eliminates darkness and negative energy.

– *Maa Mahagauri*: The goddess with a white aura, who is a symbol of purity and peace.

– *Maa Siddhidatri*: The giver of all siddhis, who gives spiritual power to the devotees.

Wishing Vikram Samvat 2082 and Chaitra Navratri, Shri Swami Samarpanananda Saraswati Ji said that in Indian culture, Navratri promotes self-confidence and soul development. During Navratri, one attains the ten main knowledge of Maa Durga or she helps in knowledge, equality, salvation, wealth and fame. Explaining the importance of Navratri, he said that during Navratri, all our youth get a positive feeling towards women and it keeps them away from rape. On the occasion of Navratri, guests from the country and abroad also participated in Navratri, in which Swami Vishwarupa Pandit Purushottam, Kapil Dev, Geeta Devi, Dinesh Singh, Harish, former Pradhan Bhagwan Singh Pundir etc. were prominent. Anna from Germany, Lalita from Kannada, Maria, Petro from Netherlands etc. performed the puja and ate fruits.

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *