*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एस एम शक्ति फाउंडेशन ने मातृशक्ति मधु गर्ग को नारी शक्ति सम्मान से किया सम्मानित*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एस एम शक्ति फाउंडेशन द्वारा मातृशक्ति श्रीमती मधु गर्ग जी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नारी शक्तियों ने अपने विचार रखें और सुझाव दिए संस्थापक अध्यक्ष सीमा मिश्रा ने सबकी प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग कर कर हमेशा घर परिवार और समाज हित के लिए अग्रसर रहना चाहिए। अध्यक्ष रुचिरा ने और उपाध्यक्ष सीमा कोठारी ने शक्ति की ओर से सबका धन्यवाद करते हुए तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
शक्ति दीपा ने अपनी बात रखते हुए महिलाओं को सशक्त रहने की बात कही समाजसेवी किरण जी तथा शक्ति अपर्णा मंजू दीक्षित सभी ने मधु गर्ग के व्यक्तित्व के विषय में बातें साझा की की किस प्रकार वह अपने हौसले को बुलंद करके समाज को प्रेरित कर रही हैं। समाजसेवी शक्ति डॉक्टर रचना कुंदनी ने अपनी कविताओं से सब का मन मोह लिया और शक्ति के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की बात कही। इसके साथ ही शक्ति श्रेयसी के साथ कई सदस्यों ने शक्ति की सदस्यता ग्रहण की।
शक्ति उषा ने अपने विचार रखें और सभी महिलाओं को एकजुट होकर महिलाओं की प्रतिभा को निखारने मैं शक्ति के साथ चलने की बात रखी।इस अवसर पर सभी ने आने वाले रंगारंग होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी