*उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर निगम ऋषिकेश में होंगे अनेकों कार्यक्रम*
उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में जन सेवा थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 24 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से नगर निगम प्रांगण ऋषिकेश में किया जाना है।
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा। साथ ही दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र तैयार कर वितरित किए जाएंगे । इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को उपकरण भी वितरित किए जाएंगे । शिविर में ई डिस्टिक सेवा के अंतर्गत विभिन्न प्रमाण पत्र, आधार, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि भी तैयार किए जाएंगे । शिविर में विभिन्न विद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ ही संस्कृति विभाग एवं स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।
इस कार्यक्रम की विधानसभा ऋषिकेश नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि इस शिविर में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य स्तर की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उनकी सफलता की कहानियों को मंच प्रदान किया जाएगा।
समस्त विधानसभा ऋषिकेश वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने का कष्ट करें।