*ब्रेकिंग न्यूज -नरेन्द्र नगर कार दुर्घटना मे SI की मौत- तीन घायल*
देवभूमि जेके न्यूज नरेंद्र नगर थाने से इस समय एक दुखद खबर आ रही है जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार गहरी खाईं में गिर गई है ।गाड़ी में चार लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त खबरों के अनुसार बगड़धार निकट नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में एक कार संख्या UK07DA9856 हाइवे से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जिसमें चालक की मौके पर मृत्यु हो गई पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा मृतक शव को खाई से निकाला गया, जिसमें चालक की पहचान SI staff डाकपत्थर में तैनात उ0नि0 अभिसूचना अरविंद डंगवाल के रूप में हुई है।