उत्तराखंडऋषिकेश

*श्रीमद् जगतगुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज का ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान सहित तमाम लोगों ने किया स्वागत*

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 26 मार्च 2025-

तीर्थ नगरी ऋषिकेश. श्रीराम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में द्वारा आचार्य श्रीमद् जगतगुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज के आगमन पर आज स्वामी अच्युतानंद महाराज जी ऋषिकेश के महापौर शम्भू पासवान अखिल भारतीय सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल आचार्य नितीश चंद्र खंडूरी, अखिल भारतीय सीताराम परिवार महामंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण स्वस्तिवाचन के साथ भव्य स्वागत किया।
सुशीला सेमवाल ने बताया कि जगद्गुरु महाराज के ऋषिकेश आगमन पर संतों में खुशी की लहर छा गई. महाराज श्री जगतगुरु बनने के बाद पहली बार ब्रह्मपुरी आश्रम ऋषिकेश पहुंचे.
आश्रम पहुंचने पर महापौर शम्भू पासवान ने सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने श्रीमद् जगद्गुरू 1008 स्वामी दयाराम जी महाराज को पगड़ी पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुड़े भक्तों ने मिलकर महाराज श्री का भव्य स्वागत किया. ढालवाला मुनि की रेती तपोवन क्षेत्र में।गोपाल सिंह जी ,चित्रमणि देशवाल जी डॉ राकेश अग्रवाल जी सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगद्गुरु जी का स्वागत किया.
इस अवसर पर श्रीमद् जगद्गुरु स्वामी दयारामदास महाराज ने कहा कि यह सनातन धर्म की ताकत ही है जो हम सबको जोड़ती है. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद मिटाकर संपूर्ण उत्तराखंड में सद्भाव की बात करें. उत्तराखंड की तपोभूमि में हमें ऐसे ऋषि मुनि दिए हैं जो आज पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ा रहे हैं। जगद्गुरु जी ने महाकुंभ त्रिवेणी का पवित्र पावन जल प्रसाद स्वरूप भक्तों को भेंट किया।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *