उत्तराखंडऋषिकेश

*क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व रंगमंच दिवस पर तीर्थनगरी के रंगमंच के कलाकारों को किया सम्मानित*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश 27 मार्च 2025 ।

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्व रंगमंच दिवस पर तीर्थनगरी के रंगमंच के कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान होनहारों को तीर्थनगरी की धरोहर बताते हुए डा. अग्रवाल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल ने नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से उत्तीर्ण पुष्पेंद्र तिवारी, ऋषिकेश बनखंडी रामलीला के निर्देशक मनमीत कुमार, जी टीवी के मशहूर डांस इंडिया डांस फेम सुमित, सोनी टीवी के मशहूर टीवी शो इंडिया गॉट टैलेंट फेम दीपक थापा, कलर्स टीवी के मशहूर टीवी शो डांस इंडिया डांस फेम सिद्धांत शर्मा को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

डा. अग्रवाल ने कहा कि सभी कलाकार तीर्थनगरी की धरोहर हैं, यहां के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। सही समय पर प्रतिभा को पहचाना जाएं तो युवाओं को उचित मंच प्रदान होता है। उन्होंने सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।

इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, शिवम टुटेजा, शौकत अली, पंकज पाल आदि उपस्थित रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *