उत्तराखंडऋषिकेश

*नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में किया पथ संचलन-नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत*

देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश –

विक्रमी संवत 2082, नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में किया पथ संचलन, नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, तीर्थ नगरी ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विक्रम सवत2082 के अवसर पर हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दौरान आध्य गुरु भगवा ध्वज को प्रणाम कर नगर में बैंड बाजों के साथ पथ संचलन किया। जिसका नगर वासियों ने जबरदस्त पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया।
रविवार को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कार्यक्रम में विनोद कोठारी की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह अनुज जी रहे।

अनुज जी ने मुख्य वक्ता के रूप में ‌उपस्थित स्वयंसेवको को संबोधित करते आज के पावन दिन का महत्व बताते हुए आज का दिन हिन्दू नव संवत्सर 2082 के शुभारंभ के साथ-साथ चैत्र नवरात्र का शुभारभ हो गया है, इसके अलावा आज के ही दिन मर्यादा पुरुषोत्रम भगवान श्रीराम जी का राज्याभिषेक, स्वामी दयानंद सरस्वती जी द्वारा आर्य समाज की स्थापना, ब्रहमा जी द्वारा सृष्टि की रचना, भगवान झूलेलाल जी, महाराज की जयंती युधिष्कर जी का राज्याभिषेक, सिक्खों के पांचवें गुरु अंगदेव जी का जन्म और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक सरसंघ संचालक डा केशव बलिराम हेड‌गोवर जी का जन्म जयंती दिवस भी है और इसी के उपलक्ष में आज के दिन विक्रम सम्वत 2082 का शुभारम्भ हुआ जिसके पावन अवसर पर आज प्रत्येक स्थान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक रूप के स्वयसेवकों द्वारा एकत्रीकरण एवं पथ संचलन निकाला जाता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त कार्यवाह अनुज जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है जिसके लिए कई पीढियों के स्वयंसेवकों द्वारा अपना समर्पण देते हुए राष्ट्र की सेवा में समर्पित हो गये है, और आगामी 2 अक्टूबर विजयदशमी से कई कार्यक्रम आयोजित होंगेंगे जिसमे घर घर संपर्क, सम्मेलन भी आयोजित होगे और समाज के अग्रणी व्यक्तियो से निरन्तर संवाद को आगे बढाया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद कोठारी ने समस्त सेवकों को हिन्दु संवत्सर 2082 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वयंसेवकों का आदर्श आचरण व चरित्र समाज में निरंतर संघ की उन्नति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने की और अग्रसर है।
रविवार को नगर में हुए पथ संचलन में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *