*निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट सिटी सेंटर, देहरादून का भव्य उद्घाटन संपन्न*
देव भूमि जे के न्यूज,देहरादून, 2 अप्रैल 2025: सर्वशक्तिमान की कृपा, ब्रह्मलीन संत निका सिंह जी ‘वीरकत’ के दिव्य आशीर्वाद और पूज्य महंत बाबा राम सिंह जी के सान्निध्य में, निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सिटी सेंटर, देहरादून का भव्य उद्घाटन कल संपन्न हुआ। यह शुभ आयोजन 2 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे गुरुद्वारा श्री हरगोविंद साहिब जी, कश्मीरी कॉलोनी, निरंजनपुरी, देहरादून में आयोजित किया गया।
इस विशेष अवसर पर गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद् और शुभचिंतक उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था के उद्देश्य को निरंतर सहयोग प्रदान किया। गुरुद्वारा समिति की ओर से सरदार मंजीत सिंह (अध्यक्ष) और सरदार सुखचैन सिंह (सचिव) विशेष रूप से उपस्थित रहे। निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट की ओर से श्री अजय शर्मा (महाप्रबंधक) और डॉ. ओंकार सिंह (प्रशासक) विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह विस्तार संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ उनके समग्र विकास के लिए समर्पित है।
निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के प्रबंधन, स्टाफ और डॉक्टर्स इस ऐतिहासिक अवसर के सभी सहभागीगण का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण क्षण को विशेष बनाया।
Dev Bhoomi JK News, Dehradun, 2nd April 2025: With the grace of the Almighty, the divine blessings of Brahmalin Sant Nika Singh Ji ‘Veerkat’ and in the presence of Pujya Mahant Baba Ram Singh Ji, the grand inauguration of Nirmal Ashram Eye Institute City Centre, Dehradun was held yesterday. This auspicious event was held on 2nd April 2025 at 5:00 pm at Gurdwara Shri Hargovind Sahib Ji, Kashmiri Colony, Niranjanpuri, Dehradun.
On this special occasion, dignitaries, educationists and well-wishers were present, who continuously supported the cause of the institution. Sardar Manjit Singh (President) and Sardar Sukhchain Singh (Secretary) were specially present on behalf of the Gurudwara Committee. Mr. Ajay Sharma (General Manager) and Dr. Omkar Singh (Administrator) were specially present on behalf of Nirmal Ashram Eye Institute. This expansion reflects the commitment of the institute, which is dedicated to the holistic development of the students with quality education and moral values.
The management, staff and doctors of Nirmal Ashram Eye Institute express their gratitude to all the participants of this historic occasion who made this important moment special.