*चंबा उत्तरकाशी मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त- ट्रक में एक महिला 2 पुरुष थे सवार*
देवभूमि जेके न्यूज – आज तड़के सुबह एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा उत्तरकाशी मार्ग राम गांव (बन कोट गांव)के पास आज सुबह 4 बजे के लगभग हुआ एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, जिसने एक महिला 2 पुरुष थे सवार।
एस डी आर एफ टीम कोटि कॉलोनी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया।
घायल-
विजय बिष्ट पुत्र सुरेश सिंह बिष्ट निवासी जड़ीपानी, उम्र 20
विनोद निवासी वंचौरा उम्र 30 वाहन चालक
श्रीमती संतोष पत्नी शिवम धनी निवासी रुड़की , उम्र 35 वर्ष।
*एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम-
एडिशनल एस आई दीपक मेहता।
राकेश रावत। शैलेंद्र चमोली
अनिल नेगी।
रंजीत सिंह।
रेस्क्यू की देखें वीडियो –