*स्वामी समर्पणानंद आश्रम ISYAF Trust,तपोवन में नवरात्रि की आज विधि विधान से हुई पूर्णाहुति*
देव भूमि जे के न्यूज –
श्री स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती जी के द्वारा विक्रम संवत् 2082 और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं का पूजन व पूर्णाहुति दी गई. भारतीय संस्कृति में नवरात्रि और राम नवमी का त्योहार आत्मविश्वास और आत्म विकास की तरक्की कराता है. नवरात्रि में माँ दुर्गा की दस मुख्य विद्या की प्राप्ति होती है .यह विद्या समानता, मोक्ष, सम्पति और कीर्ति में सहयोगात्मक होती है. यह नवरात्र में हमारे सारे युवाओं को महिलाओं के प्रति सकारात्मक भावना जाग्रत होती हैं और दुष्कर्म जैसी सामाजिक
कुरीतियों से दूर कराता है.
विदेश से आए हुए मेहमान भी नवरात्रि पर आयोजित यज्ञ हवन व पूर्णाहुति भाग लिया और कन्या पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ।
स्वामी समर्णानंदजी जी महाराज ने चैत्र नवरात्रि के विषय में विस्तार से बताया कि चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के इन नौ स्वरूपों की भक्तिभाव से पूजा करने से भक्तों को शक्ति, समृद्धि, ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह पर्व नारी शक्ति के महत्व और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।नवरात्रि में हम शक्ति के नियम या तत्त्व को उत्सव के रूप में मनाते हैं। यह उत्सव शरद ऋतु में मनाया जाता है और इसमें शक्ति के तीन रूपों, इच्छा शक्ति, क्रिया शक्ति और ज्ञान शक्ति, की आगमों में बताई विधि अनुसार पूजा अर्चना की जाती है।जिसके अनुसार, जब भगवान श्रीराम ने रावण से युद्ध किया और विजय प्राप्त की, तो वह विजयी होने के बाद मां का आशीर्वाद लेने के लिए नवरात्र तक की प्रतीक्षा नहीं करना चाहते थे। तब उन्होंने माता रानी के निमित्त विशेष पूजा का आयोजन किया। जिसके बाद से ही नवरात्र का पर्व दो बार मनाया जाने लगा।
स्वामी समर्णानंद आश्रम के भक्तों में स्वामी इस अवसर पर विश्वरूपा पंडितजी पुरुषोत्तम, कपिल देव, गीता देवी, दिनेश सिंह, हरीश, पूर्व प्रधान भगवान पुंडीर ने सेवा दिया ।जर्मनी से अन्ना, कन्नड से ललिता मारिया, नीदरलैंड से पेट्रॉ,बेलारूस के शिवकृपा पूजा पूर्णाहुति में सम्मिलित हुए.
DEVBHUMI JK NEWS –
Sri Swami Samarpananand Saraswati Ji performed the Puja and Purnahuti of girls on the occasion of Vikram Samvat 2082 and Chaitra Navratri. In Indian culture, the festival of Navratri and Ram Navami promotes self-confidence and self-development. During Navratri, one attains the ten main Vidyas of Maa Durga. These Vidyas are helpful in equality, salvation, wealth and fame. During this Navratri, all our youth get a positive feeling towards women and keep them away from social evils like rape. Guests from abroad also participated in the Yagya, Havan and Purnahuti organized during Navratri and the Kanya Poojan was completed as per rituals. Swami Samarnanand Ji Maharaj explained in detail about Chaitra Navratri that by worshipping these nine forms of Maa Durga with devotion during Chaitra Navratri, devotees get power, prosperity, knowledge and salvation. This festival is a symbol of the importance of women power and the victory of good over evil. In Navratri, we celebrate the rule or principle of power as a festival. This festival is celebrated in the autumn season and in this, the three forms of power, Iccha Shakti, Kriya Shakti and Gyan Shakti, are worshipped according to the method mentioned in the Agamas. According to which, when Lord Shri Ram fought with Ravana and won, he did not want to wait till Navratri to seek the blessings of the mother after being victorious. Then he organized a special puja for Mata Rani. After which the festival of Navratri started being celebrated twice. Among the devotees of Swami Samarnand Ashram, Swami Vishwarupa Panditji Purushottam, Kapil Dev, Geeta Devi, Dinesh Singh, Harish, former head Bhagwan Pundir served on this occasion. Anna from Germany, Lalita Maria from Kannada, Petro from Netherlands, Shivkripa from Belarus participated in the puja completion.